भदोही, दिसम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में खाद्यान और चीनी का वितरण दस से शुरू होगा जो 28 दिसंबर तक चलेगा। निर्धारित तिथि के अंदर कार्ड धारक सरकारी गल्ला की दुकान से खाद्यान और चीनी प्राप्त कर सकते हैं। जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र क्रम में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत दिसंबर माह के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न तथा अन्त्योदय कार्डधारकों त्रैमास अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर के सापेक्ष चीनी का वितरण दस से 28 दिसंबर तक होगा। समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की जाती है किं अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) प्रतिकार्ड एवं पात्र ...