मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के हरशेर बेलवर में अवैध रूप से जन वितरण प्रणाली के खाद्यान्न ले जा रहे पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। साथ ही देसरी थाने के बिलट चौक निवासी चालक दयानंद महतो एवं उप चालक सुदर्शन यादव को भी पकड़कर पुलिस को सौंपा। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...