गौरीगंज, जुलाई 5 -- अमेठी। कोटे की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचाने वाले वाहन का पूर्ति निरीक्षकों ने आकस्मिक निरीक्षण किया। शनिवार को पूर्ति निरीक्षक सुभम चौधरी तथा सुषमा सिंह ने डोर स्टेप डिलीवरी के तहत खाद्यान्न कोटे की दुकान पर उतारने आए वाहन का निरीक्षण किया। हथकिला गांव में निरीक्षण कर पूर्ति निरीक्षक ने खाद्यान्न की गुणवत्ता जांची। रेभा, खेरौना, डेढ़ पसार, कटरा फूल कुंवरि आदि में खाद्यान्न की गुणवत्ता ठीक मिली। सुषमा सिंह ने बताया कि कार्डधारकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...