उत्तरकाशी, नवम्बर 20 -- डामटा में संचालित हो रहे खाद्यान्न गोदाम को स्थानीय लोगों ने बड़कोट स्थानांतरित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए डामटा में संचालित खाद्यान्न गोदाम को तत्काल शिफ्ट किया जाए। जिला पंचायत सदस्य विजय बधानी ने इस संबंध में पूर्ति अधिकारी को पत्र प्रेषित किया। कहा कि नौगांव क्षेत्र के नगर पंचायत नौगांव, कोटियालगांव, किम्मी, मटियाली, क्वाडी़, छमरोटा, मंजियाली, कंडाऊ, बिंगसी, भंकोली, सुनारा, थली, कन्सोला गांव के लिये डामटा खाद्यान्न गोदाम बहुत दूर है। जिसको बड़कोट के आसपास होना चाहिए। बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए डामटा में संचालित हो रहा खाद्यान्न गोदाम की वजह से लोगो को भारी परेशानी हो रही है। कहा कि एक दर्जने से अधिक गांव खाद्यान्न गोदाम को बड़कोट स...