मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। खाद्यान्न गबन के मामले में एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री के आदेश पर थाना क्षेत्र के चक चूहर (साढ़ा डांबर) निवासी डीलर लक्ष्मण पासवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। एमओ उमेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि एसडीओ पश्चिमी की ओर से ई-पॉश मशीन का सत्यापन करने पर इसमें गेहूं 85.57 क्विंटल और चावल 182.12 क्विंटल पाया गया। वहीं, डीलर के गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर उसमें गेहूं 3.20 क्विंटल और चावल 80.50 क्विंटल ही मिला। इस प्रकार पाया गया कि डीलर लक्ष्मण पासवान ने सरकारी राशि आठ लाख 78 हजार 9 सौ 60 रुपये का गबन कर लिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...