मुजफ्फरपुर, मई 24 -- कांटी। शाहपुर पंचायत की जनवितरण प्रणाली विक्रेता इंदु देवी के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार दीपक ने पानापुर करियात थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दुकान की जांच की गई थी। उस दौरान 80 क्विंटल गेहूं व 136 क्विंटल चावल की कालाबाजारी सामने आयी थी, जिसकी कीमत करीब छह लाख 97 हजार 931 रुपए आंकी गई। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...