सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- ककरहवा। बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र में 58 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित है। कमीशन का भुगतान न मिलने से कोटेदार कई माह से आर्थिक झेल रहे हैं। बर्डपुर ब्लॉक संघ अध्यक्ष कोटेदार परशुराम मौर्य ने बताया कि पांच माह से खाद्यान्न उठान का कमीशन नही मिला हैं, जो प्रति कुंतल खाद्यान्न वितरण का 90 रुपये की दर से कमीशन मिलता हैं। इस मंहगाई में यह कमीशन बहुत ही कम हैं। इससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। सरकार को कम से कम 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन करना चाहिए। कई प्रदेशों में इसी दर से कोटेदारों को कमीशन मिल रहा हैं। उन्होंने जल्द से जल्द कमीशन भुगतान की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...