बलिया, दिसम्बर 23 -- बलिया। शहर के टाउन हाल में ग्राम स्वराज संस्थान की ओर से आयोजित खादी प्रदर्शनी व स्वदेशी मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र व धर्मेन्द्र ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व फीता काटकर किया। आयोजकों ने अतिथियों को अंगवस्त्रम और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वदेशी अपनाओं अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। धर्मेन्द्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प 2027 तक विकसित भारत के उद्देश्यों से अवगत कराया। इस मौके पर हरिनारायण राय, राजमंगल यादव, अक्षय ठाकुर, रामकुमार तिवारी आदि थे। आयोजक प्रेम प्रकाश शर्मा ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...