वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी की ओर से रविवार को खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल में महापौर अशोक कुमार तिवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 29 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में पूर्वांचल से बुनकर, शिल्पी उत्पाद लेकर आए हैं। पूनम मौर्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बुनकर, शिल्पियों को बेहतर मंच मिलता है। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदर्शनी से ग्रामीण क्षेत्र के कुटीर उद्यमियों को बेहतर बाजार उपलब्ध होता है। खादी ग्रामोद्योग के यूपी सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में कुल 113 स्टॉल लगे हैं। जिसमें 25 स्टॉल खादी के हैं। इस दौरान एपी जायसवाल, वीके सिंह, डीएस पाण्डेय, राकेश मोहन गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, ...