धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर खादी ग्रामोउद्योग भवन पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज देश की दो महान विभूतियों की जयंती पर स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए खादी वस्त्रों के उपयोग प्रोत्साहित करते हुए जन जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वयं भी खादी उत्पादों की खरीदारी कर अपनी सहभागिता की। विधायक बोले कि खादी सिर्फ वस्त्र नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और स्वाभिमान का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...