हापुड़, अक्टूबर 6 -- गढ़ क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाली बड़ी परियोजनाओं को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण और एनएच 709ए से जुड़े गांवों की मुख्य सडक़ों के चौड़ीकरण-सुंदरीकरण को मंजूरी मिलने से ग्रामीण अंचल से लेकर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग तक आवागमन आसान हो जाएगा। प्रस्तावित परियोजना के तहत नेशनल हाईवे से गांव बक्सर से हशुपुर, मानकचौक से हिरनपुरा तक लगभग 15 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जाएगा। इसके साथ ही गढ़ के शाहपुर चौधरी से भगवंतपुर, झड़ीना, लोधीपुर छपका और हिरनपुरा तक 20 किलोमीटर का नया मार्ग तैयार किया जाएगा। इन सडक़ों का चौड़ीकरण करते हुए निर्माण कार्य होगा, जिससे खादर क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। सांसद ने कहा कि यह परियोजना गढ़ क्षेत्र की जनता क...