प्रयागराज, जून 28 -- खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं के व्यापारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। प्रदेश एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जुटे व्यापारियों ने डीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया। प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने कहा कि उर्वरक कंपनियों की ओर से यूरिया की बिक्री के साथ कई अन्य खाद व कीटनाशक को बेचने के लिए व्यापारियों को मजबूर किया जा रहा है। कंपनियों की ओर से यूरिया का होलसेल बिल 242 से 246 रुपये और भाड़ा के मद में 4-5 रुपये दिया जा रहा है। जबकि भाड़ा और लोडिंग का खर्च 30 से 40 रुपये हो रहा है। कीटनाशक की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी जा रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सरकार से मांग है कि उर्वरक कंपनियों ...