प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- लक्ष्मणपुर। आगरा के थाना सिकंदरा विनायक नगर निवासी कुंदन शर्मा लीलापुर थाने के लक्ष्मणपुर बाबूगंज में रहता है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 13 दिसंबर को सुबह फोन पर 10 हजार रुपये खाते से कटने का मैसेज आया। इसकी जानकारी के बाद पीड़ित ने खाता चेक किया तो खाते से 96 हजार 995 रुपये निकल चुके थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...