शाहजहांपुर, मार्च 8 -- निगोही इलाके के एक युवक ने बैक कर्मी पर पच्चीस हजार रूपये निकालने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि पहले तो बैंक कर्मी खाते में रुपये भेजने की बात करता रहा। अब मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। थाना निगोही के धरायूं गांव निवासी अरविन्द सिंह ने बताया कि पांच अगस्त को दादी का निधन हो गया था। दादी का निगोही की एक बैंक में खाता था, जिसमें 29 हजार रूपये जमा थे। किसी युवक ने बैंक कर्मी से साठगांठ कर उनके खाते से 25 हजार निकाल लिये। 17 फरवरी को अरविन्द बैंक में खाता चेक करने गया तो रूपये निकलने का पता चला। अरविन्द का कहना है कि बैंक कर्मी कई दिन से खाते में रुपये वापस आने की बात कह रहा था, लेकिन अब बैंक कर्मी मेरे ऊपर ही मुकदमा दर्ज कराने की बात कहने लगे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...