बरेली, अक्टूबर 2 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के गांव ख़ंजनपुर निवासी सतेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका अकाउंट टिसुआ गांव की एक बैंक में है। उन्होंने फरवरी में बाकरगंज गांव के एक जनसेवा केंद्र से दो हजार रुपये निकाले थे तब से चार सितंबर तक उनके खाते से 17000 रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए। थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...