गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से एक लाख तीस हजार ठगी कर निकलने के माले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सराय मुबारक निवासी अशोक सिंह यादव पुत्र ब्रह्मदेव सिंह यादव के यूनियन बैंक के खाते से 17 नवंबर को एक लाख तीस हजार रुपये निकल लिए गए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...