कौशाम्बी, मई 25 -- सीएससी सेंटर संचालक की धांधली की वजह से एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद संचालक के खिलाफ गंभीर आरोप लगा है। इल्जाम है कि संचालक ने खाते से रुपया गायब किया था। जिसकी जानकारी होने की वजह से तबियत खराब हुई और उनका निधन हुआ। मामले की शिकायत एसपी से की गई है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी शिवम त्रिपाठी पुत्र शिवकृष्ण त्रिपाठी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बाबा रामलोचन त्रिपाठी जरूरत के लिए सीएससी सेंटर से रुपया निकालते थे। छह महीने पहले सीएससी सेंटर वाले ने रुपया निकालने के लिए उनसे केवाईसी का फार्म भरवाया था। इसी दौरान जालसाजी करके यूपीआई का भी फार्म भरवा लिया। जब-जब उनके खाते में रुपया आता, सेंटर संचालक यूपीआई के माध्यम से उनका रुपया निकाल लेता था। सात मई को उसके बाबा सेंटर पर रुप...