हाथरस, जुलाई 2 -- - कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला बरी पट्टी देवरी निवासी व्यक्ति हुआ साइबर ठगों का शिकार - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला बरी पट्टी देवरी निवासी व्यक्ति के खाते से 19 लाख रुपए पार हो गए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला बरी पट्टी देवरी निवासी रामकिशन पुत्र हुकुम सिंह का खाता भारतीय स्टेट बैंक पुरदिलनगर में खाता है। उन्होंने अपने खाते से रूपए निकालने के लिए चेक बुक बनवा रखी है। वह चेक से ही खाते से रुपए निकालते हैं। करीब एक साल पहले घर से फोन गायब हो गया। फोन न मिलने पर उसने दूसरा मोबाइल नंबर ले लिया और नये नम्बर का प्रयोग अपने दैनिक कार्यों में करने लगे। 6 जून 202...