बुलंदशहर, दिसम्बर 15 -- क्षेत्र के मोहल्ला ब्रज विहार निवासी शैलेंद्र ने बताया कि रविवार शाम को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बीमा संबंधित जानकारी की। जिसके बाद हेल्थ बीमा कराने को लेकर उनसे जानकारी जुटानी शुरू कर दी। साथ ही मोबाइल पर आए दो ओटीपी भी पूछ लिए। कुछ ही देर बाद सात-सात हजार रुपये करके उनके खाते से दो बार में 14 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने का मैसेज आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया, तो वह बंद आ रहा है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...