फरीदाबाद, अगस्त 7 -- पलवल, संवाददाता। शहर थाना अंतर्गत मीनारगेट स्थित एटीएम से युवक एटीएम मशीन में लगे एक व्यक्ति को बातों में लगाकर उसके एटीएम को मशीन से लेकर फरार हो गया। आरोपी ने उसके खाते से आठ हजार रुपए निकाल लिए। शहर थाना पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, जिला फरीदाबाद के पन्हेडा कला गांव निवासी जगदीशचंद ने दी शिकायत में कहा है कि वह पलवल बाजार में सामान खरीदने के लिए गांव से आया था। उसको पैसों की जरूरत पड़ी तो वह अपने एटीएम कार्ड को लेकर मीनारगेट स्थित एटीएम बूथ पर पहुंचा। पीडित एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर अभी पैसे निकाल ही रहा था कि एटीएम बूथ में एक युवक आया और उससे बातें करने लगा। जगदीश चंद उसकी बातों को सुनता रहा, इसी दौरान आरोपी युवक ने एटीएम मशीन से...