गोरखपुर, सितम्बर 18 -- सहजनवां,हिन्दुस्तान संवाद। थाने के सामने एटीएम से पैसा निकलने गए युवक से 11 सितंबर को जालसाज ने धोखे से 28 हजार रुपए निकाल लिया। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को जालसाजी की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। एसओ महेश चौबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित को साइबर थाने भेजा गया है। नगर पंचायत के वार्ड 4 केशोपुर निवासी राजन गुप्ता दिए तहरीर में बताया कि थाने के सामने लगे एटीएम पर 10 हजार रुपया निकालने गए थे। एटीएम मशीन में पैसा फंस गया। एटीएम पर चस्पा हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया तो जवाब आया कि कर्मचारी जाएगा और कार्ड निकाल देगा। इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से जालसाज ने तीन बार में 28300 रुपये निकाल लिए। उसके मोबाइल पर जब मैसेज आया तो होश उड़ गए। पीड़ित एटीएम पर पहुंचा और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला त...