बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया। साइबर थाने के जवानों ने धोखाधड़ी के जरिये खाते से गायब 45 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिया। पुलिस के अनुसार शहर के काजीपुरा (मिश्रा कालोनी)निवासी अशोक तिवारी के खाता से 27 फरवरी को साइबर अपराधियों ने 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया था। जानकारी होने के बाद उन्होंने मामले से साइबर थाने को अवगत कराया था। कार्रवाई करने वाली टीम में साइबर थाना प्रभारी अंशुमान यदुवंशी, निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह सिपाही मो. इमरान खान, मो. जफर, अमरनाथ मिश्र, कुलदीप दूबे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...