मुरादाबाद, जुलाई 2 -- एडी बेसिक के कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक के खाते से 76 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। तहरीर देते हुए उन्होंने रुपये वापस दिलाने की मांग की है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिमगिरी कॉलोनी के रहने वाले याकूब अली ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए बताया 26 जून को वह दोपहर के समय कार्यालय से बाहर चाय पीने गए थे। इस बीच उनका मोबाइल कार्यालय में टेबल पर ही रह गया था। वापस आने पर पता चला कि खाते से रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। आरोप है कि कार्यालय में तैनात अन्य कर्मचारी ने खाते से रुपये ट्रांसफर कर दिए। एसपी सिटी ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...