भदोही, दिसम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। साइबर हेल्प डेस्क भदोही कोतवाली ने पीड़ित के खाते में 25 हजार पांच सौ रुपये वापस कराए। जिसके बाद उसके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि आवेदक ने दूसरे व्यक्ति के खाते में 25 हजार पांच सौ रुपये गलती से टांजेक्शन कर कर दिया था। आनलाइन साइबर कम्पलेन 27 मार्च को इसी साल किया था। साइबर हेल्प डेस्क ने कुल 25 हजार पांच सौ रुपये वापस कराने का काम किया। पुलिस टीम में महेंद्र यादव, रोहन सिंह, अश्रुत सिंह रहे। लोगों से आनलाइन फ्राड का शिकार होने पर तुरंत सूचित करने का आह्वान किया। कहा कि सतर्क रहें। किसी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी एवं बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर कदापि ना करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...