सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- शिवहर। साइबर अपराध से संबंधित मामलों में शिवहर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर पीड़ित व्यक्तियों के खाते में 5 लाख 94 हजार 400 रुपए वापस कराया है। एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर साइबर थाना एवं जिला आसूचना इकाई द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के बाद विभिन्न पीड़ित व्यक्तियों के खाते से साइबर फ्रॉड कर निकासी की गई 5 लाख 94 हजार 400 वापस कराया गया है। यह राशि विभिन्न प्रकार के साइबर ठगी की शिकायतों पर तत्परता से की गई जांच एवं तकनीकी प्रयासों के परिणाम स्वरुप पीड़ितों के खाते में वापस कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...