मथुरा, दिसम्बर 13 -- मथुरा। डाक विभाग ने एक बार फिर खाते खोलने पर जोर दिया है। इसके लिए मेला भी लगाने की तैयारी है। इधर लोगों को विभिन्न प्रकार के खाते खोलने एवं लाभ की जानकारी दी जा रही है। करीब 10 हजार खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है। मथुरा में तीन लाख से अधिक खाते डाक विभाग में लोगों ने खुलवा रखे हैं। लगातार खाता खोलने को लेकर विभागीय अधिकारी लगे रहते हैं। इस माह दिसम्बर में करीब 10 हजार खाते खोलने का लक्ष्य है। इसके लिए आगामी 17 दिसम्बर को विभाग मुख्य डाकघर सहित पूरे मथुरा क्षेत्र में संचालित छोटे-बड़े डाकघरों में मेला लगाएगा। इसमें लोगों को डाक योजनाओं की जानकारी देते हुए खाते खोले जाएंगे। सुकन्या, आरडी, एमआईएस यानि मंथली इनकम स्क्रीम, सीनियर सिटीजन खाते, बचत खाता, किसान विकाप पत्र डाक जीवन बीमा सहित सभी प्रकार के खातों की जानकारी द...