गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- मोदीनगर। गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी सुमित कुमार एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और ऑनलाइन केवाईसी कराने की बात कही। ऐसा न करने पर खाता बंद होने की चेतावनी भी दी। इस पर सुमित ने उक्त व्यक्ति को खाते की जानकारी दे दी। इसके बाद खाते से दो बार में दस हजार रुपये कट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...