वाराणसी, दिसम्बर 4 -- चौबेपुर, संवाद। बर्थरा खुर्द निवासी सुनील यादव के एचडीएफसी बैंक खाते को हैक कर साइबर अपराधियों ने 1 लाख 51 हजार रुपये उड़ा दिए। जन शिकायत प्रकोष्ठ में की गई शिकायत पर एसीपी क्राइम के निर्देश पर चौबेपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुनील यादव ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक चौबेपुर शाखा में है। 18 अक्तूबर 2025 को खाते को हैक कर रकम निकाली गई, जिसकी जानकारी उन्हें देर से मिली। पीड़ित ने बैंक से लेकर पुलिस विभाग तक शिकायत लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसक बाद जनशिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की। थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर ठगों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...