बदायूं, मई 3 -- कोतवाली इलाके के गांव जुनइया निवासी आराम सिंह ने जनसेवा केंद्र संचालक अंकित निवासी धर्मपुर के खिलाफ खाते से एक हजार रुपये निकालने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि 17 अप्रैल को वह धर्मपुर स्थित जनसेवा केंद्र पर पैसे निकालने गया था। वहां केवाईसी पूरी न होने की बात कहकर पैसे नहीं दिए गए। जब खाते का स्टेटमेंट निकाला गया तो पता चला कि एक हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। पहले संचालक ने रुपये वापस करने की बात कही, लेकिन एक मई को दोबारा रुपये मांगने पर गालीगलौच करने का आरोप लगाया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...