बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया। विद्युत स्मार्ट मीटर अपडेट करने का झांसा देकर शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ निवासी कृष्ण कुमार पाठक के बैंक खाता से तीन लाख रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया है। मामले में कृष्ण कुमार पाठक ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि कृष्ण कुमार पाठक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दर्ज एफआईआर में श्री पाठक ने बताया है कि 18 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बिजली का स्मार्ट मीटर अपडेट करने की बात कहा और उन्हें करीब 55 मिनट तक होल्ड पर रखा। अपराधी ने उनसे पेटीएम से दस रुपये भेजने को कहा। तब उन्होंने 10 रुपये ट्रांसफर कर दिया। अपराधी ने कहा कि आपका स्मार्ट मीटर अपडेट हो गया है। लेकिन इसी बीच उसने उनके बैंक खाता से पांच बार में...