बगहा, नवम्बर 10 -- साठी, एक संवाददाता साठी पंचायत के रायबरवा गांव वार्ड-चार निवासी कन्हैया साह के पुत्र सुनील साह के खाता में साइबर फ्रॉड का 21.55 करोड़ रुपया आया है। मामले में पश्चिम बंगाल के विधान नगर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इसकी जानकारी खाताधारक सुनील साह के पिता कन्हैया साह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र सुनील का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है। उक्त खाते से ही फोन पे का संचालन होता है। करीब एक सप्ताह से मेरे खाता का लेनदेन बंद हो गया था। जिसके बाद बेतिया स्थित प्रधान डाकघर में पहुंच खाता से लेनदेन नहीं होने की जानकारी दी। फिर डाकघर के कर्मी ने उसे एक कागज देते हुए बताया कि आपके खाता में साइबर फ्रॉड का 21 करोड़ 55 लाख 50 हजार रूपया आया है, जिसकारण खाते को होल्ड कर दिया गया है। उक्त कागजात में पश्चिम बंगाल ...