जौनपुर, अक्टूबर 14 -- मछलीशहर। स्टेट बैंक के एक खाता धारक के खाते से 48 हजार रुपये ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड के माध्यम से निकाल लिया गया है। बीमार खाता धारक सोमवार को जब नगर की शाखा में पैसा लेने पहुंचा तो उसे जानकारी मिली। अब वह कोतवाली और बैंक का चक्कर लगा रहा है। सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी (शुकुलान) गांव निवासी जयनारायण शुक्ला का मछलीशहर नगर स्थित स्टेट बैंक में खाता है। खाते में प्रतिमाह पेंशन का पैसा आता है। उनका आरोप है कि जुलाई माह से ही वे बीमार हैं और कभी पैसा निकालने बैंक नहीं गए हैं। सोमवार को अपने इलाज के लिए जब बैंक में पैसा निकालने गए तो पता चला कि उनके खाते से सितंबर माह में 20 हजार फिर अक्तूबर माह में 28 हजार रुपये आठ बार में निकाला गया है। उक्त ने बताया कि उन्होंने आधार कार्ड किसी को नहीं दिया है। खाते पर एटीएम ...