अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बैंक खाता चालू कराने के नाम पर कुशीनगर के एक युवक ने जवां क्षेत्र के भाईयों से 17 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपी युवक करीब सात माह तक उनके साथ रहा और कई बार में रुपये ले लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जवां सिकंदरपुर निवासी प्रमोद के अनुसार उनके छोटे भाई आशू दिल्ली में महिपालपुर में एक होटल में रूम सर्विस का काम करता था। वहां उसे कुशीनगर के सोमली निवासी विजय मिला, जो उसी होटल में काम करता था। विजय ने कहा कि एक्सिस बैंक में उसके खाते में ढाई करोड़ रुपये हैं। अगर पैसे निकलवा दोगे तो तुम्हें 50 प्रतिशत पैसे दूंगा। आशू ने प्रमोद को इस बारे में बताया। इसके बाद प्रमोद ने विजय से बात कीं। उसने बताया कि वह एकेडमी में क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है। पिता ...