बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- खाता खसरा सुधार कर किसानों के बनाए जाएं फार्मर आईडी भारतीय किसान संघ ने कहा कि समाधान नहीं निकला तो करेंगे आंदोलन शिवपुरी मोहल्ला में बैठक कर समस्याओं के निदान पर की चर्चा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शिवपुरी मोहल्ला में रविवार को भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों व नेताओ ने किसानों की समस्या और समाधान को लेकर बैठक की। इसमें खाता खसरा में गड़बड़ी और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आवेदन देने के बाद भी सुधार नहीं होने की समस्या पर लोगों ने चर्चा की। संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि खाता खसरा का सुधार कर किसानों का जल्द से जल्द फार्मर आईडी बनाया जाय। अगर इसका समाधान नहीं निकला तो 27 फरवरी को सभी प्रखंडों में किसान धरना प्रदर्शन देंगे। बैठक में श्याम बहादुर प्रसाद, अजय कुमार, विपीन कुमार, अरुण कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अरवि...