रांची, जून 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। नामकुम चटकपुर की रहने वाली गुड्डी कुमारी को खाता अपडेट करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उनके एकाउंट से 1.44 लाख की ठगी कर ली। इस संबंध में गुड्डी कुमारी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुड्डी ने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल को उनके व्हाट्सऐप पर एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद बैंक अधिकारी बताकर खाता अपडेट करने की बात कही। जानकारी लेने के बाद गुड्डी के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.44 लाख की ठगी कर ली। इस के बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...