बदायूं, नवम्बर 11 -- उघैती, संवाददाता। सर्दियों की शुरुआत के साथ चोरी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। अज्ञात चोरों ने मंदिर से 10 पीतल के घंटे चोरी कर लिए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। गांव स्वरूपपुर में खाटू श्याम जी का मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर पर महंत, जनपद एटा के थाना बागवाला के गांव बंदोली निवासी राजू आनंद, पूजा-अर्चना का कार्य करते हैं। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में लटक रहे 10 पीतल के घंटे चोरी कर लिए। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। सुबह महंत के जागने के बाद घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महंत की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी...