अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। श्री खाटू श्याम मंदिर मथुरा रोड पर बुधवार को एकादशी के पावन पर्व पर संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम मंदिर पर हर एकादशी को संदीप शर्मा द्वारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है। एकादशी का दिन बाबा का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ती है। समिति के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने बताया कि शाम 5 बजे बाबा की ज्योत लगाई गई। उसके बाद बाबा की आरती हुई। इसके बाद संकीर्तन शुरू हुआ, जिसमें गायिका पूजा वार्ष्णेय ने अपने मधुर भजनों से बाबा को रिझाया। इस अवसर पर पुनीत गुप्ता, गौरव सरिया, विकास वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, सत्येंद्र गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय बेचैन, हर्ष मित्तल, शोभित कौशिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...