पूर्णिया, फरवरी 24 -- कसबा-जलालगढ़, एक संवाददाता। श्याम खाटू बाबा की निशान यात्रा भक्तिमय वातावरण के बीच जलालगढ़ से गुलाब बाग पहुंची। श्याम खाटू मंदिर तक जय जयकार करते पहुंचा। रविवार को प्रातः जलालगढ़ से करीब 300 से अधिक पुरुष, महिलाएं, बच्चे श्याम खाटू बाबा का निशान लेकर पैदल गुलाब बाग के लिए जोश उत्साह के साथ श्याम खाटू बाबा का जय जयकार करते हुए जलालगढ़, कसबा होकर गुलाब बाग श्याम खाटू मंदिर पहुंचा। जहां 201 निशान गुलाब बाग श्याम खाटू मंदिर में भक्ति श्रद्धा के साथ चढ़ाया गया। रविवार सुबह कसबा एनएच 57 फोरलेन सड़क मार्ग के झरना पुल के पास कसबा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार के नेतृत्व में खाटू श्याम निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। निशान यात्रा का कारवां ठाकुराबड़ी जलालगढ़ से निकला और गाजे बाजे के साथ खाटू श्याम को रथ पर बै...