विकासनगर, नवम्बर 29 -- श्री खाटू श्याम धाम विकासनगर में शनिवार को नवनिर्मित प्रमुख द्वार पूजन का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे शुरू हुई पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। समिति की ओर से सुधीर कुमार ने कहा कि श्याम बाबा की कृपा से द्वार पूजन संपन्न हुआ। आने वाले समय में यह धाम क्षेत्र के भक्तों के लिए प्रमुख आस्था के केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। इस मौके पर पंकज गौड़, रतन गोयल, अभिषेक राठौर, विवेक गुप्ता, संदीप जैन, अंकित कंसल, संजय किशोर, मनोज अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुभाष महावर, भानु गुप्ता, भूषण गुप्ता, जयप्रकाश महावर, सतीश महावर, सबल सहरावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...