हरदोई, जनवरी 31 -- हरदोई। श्री खाटू श्याम मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव/पाटोस्तव के अवसर पर भव्य श्री खाटू श्याम संकीर्तन हुआ। आरआर इंटर कालेज के मैदान पर वृदावन के रसिक संत चित्र विचित्र जी महाराज, राजस्थान से नेहा शर्मा व कानपुर से संदीप मस्ताना ने बाबा श्याम का गुणगान किया। भजन सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। जयकारों के साथ भक्तों ने तालियां बजाईं। श्री खाटू श्याम संकीर्तन की शुरुआत राजस्थान से आई भजन गायिका नेहा शर्मा ने की। कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार, कर्म प्रभाव का लेखा जोखा बाबा तेरे हाथों में भजन सुनाए तो लोग मुग्ध हो गए। संदीप मस्ताना ने साँवरिया तेरा शुक्रिया, लेने आजा खाटू वाले हरदोई के इस मोड़ पर, होली खेल रहे बाके बिहारी आज रंग बरस रहा, आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के जैसे कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर...