लखीमपुरखीरी, जून 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कंजा देव स्थान निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में कंजा देव स्थान खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में संकीर्तन किया गया। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा रहा। खाटू नरेश के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंजायन हो गया। रात्रि 8 बजे से बाबा का संकीर्तन शुरू किया गया जिसमें अजय गुप्ता की मधुर आवाज से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। बाबा श्याम को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया और भक्तों के अपने भजनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। शिवम गुप्ता ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। संकीर्तन में श्याम भक्तों से मंदिर प्रांगण पुरुष महिलाओं बच्चों से काफी श्रद्धालु संकीर्तन में हुए सम्मिलित। संकीर्तन का समापन श्री खाटू श्याम बाबा की आरती करके मंदिर में पुजारी ने भक्तों को श्याम बाबा का दिया। आशीर्वाद के बाद श्रद्धालुओं ने ...