महोबा, नवम्बर 2 -- पनवाड़ी, संवाददाता। कस्बा के राम जानकी मंदिर परिसर में देवोत्थान एकादशी की रात्रि खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम जानकी मंदिर के महंत गोपाल कृष्ण दास जी ने विधिवत हवन और पूजन के साथ किया। इसके बाद छतरपुर (मध्य प्रदेश) से आए प्रसिद्ध भजन गायक केतन तिवारी ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद लखनऊ से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिकाएँ शालिनी तिवारी और पूजा अवस्थी ने "मेरे खाटू वाले का जन्मदिवस आया है" जैसे भजनों से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके सुरों पर श्रद्धालु झूम उ...