रुडकी, जुलाई 8 -- श्री श्याम मित्र मंडल समिति रुड़की द्वारा शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मासिक से संकीर्तन और श्री खाटू श्याम महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ सोमवार रात दुर्गा चौक मंदिर पर मनाया गया। जिसमें सभी श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम बाबा का भव्य दरबार कोलकाता के फूलों से विशाल मित्तल के द्वारा श्याम बाबा की सुंदर छवि का अलौकिक श्रृंगार किया गया। छप्पन भोग के महाप्रसाद के साथ-साथ दुर्गा मंदिर के पुजारी व अजय जाटव देवबंद के जन्मदिन का केक का भोग लगाया। श्याम प्रेमियों द्वारा अपने घर से लाए प्रसाद से बाबा को भोग लगाया गया। इसी के साथ महा आरती का भी आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में दिनेश बजरंगी, राहुल सेन (झुंझुनू राजस्थान) के द्वारा श्याम बाबा के भजनों ने सभी श्रद्धालुओं को झूमने प...