उन्नाव, नवम्बर 16 -- उन्नाव। कल्याणी देवी मंदिर परिसर में खाटू श्याम के जागरण में भक्तों ने खूब आनंद उठाया। रात भर बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर भक्ति भजनों पर झूमकर भक्ति भाव प्रकट किया। सदर विधायक पंकज गुप्ता, भाजपा नेता विमल द्विवेदी, भाजपा नेता अनुज पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश शुक्ला सहित कई अन्य सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने शामिल होकर उत्साह प्रकट किया। हारे के सहारे श्याम, 'मेरे मन में बसो श्याम, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम जैसे मनोहारी भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...