लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- बरवर। कस्बा में खाटू श्याम बाबा की दूसरी निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम भक्तों ने सहभागिता कर आयोजन को दिव्य और भव्य बना दिया है। सनातन धर्म रक्षा समिति के विमल शुक्ला, माया प्रकाश शुक्ला, राहुल शुक्ला, प्रकाश पांडे, सत्यपाल, विपिन गुप्ता और धीरू गुप्ता की अगवाई में मुख्य अतिथि लोकेंद्र प्रताप सिंह यात्रा में सम्मिलित होकर शास्त्री नगर शिव मंदिर से पैदल यात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा के दौरान महिलाओं ने पुष्प वर्षा की है। विधायक ने कार सेवा करते हुए यात्रा के दौरान सड़कों पर झाड़ू लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...