मेरठ, जून 12 -- शुक्रवार को दिल्ली रोड रामलीला मैदान में होने वाली खाटू श्याम की भजन संध्या से पहले गुरुवार को श्री श्याम महाबल सेवा समिति ने पंचायती शिव मंदिर माधवपुरम से खाटू श्याम की निशान यात्रा का शुभारंभ किया। खाटू श्याम की निशान यात्रा में मुख्य आकर्षण खाटू श्याम का डोला रहा। निशान यात्रा माधवपुरम से शुरु होकर रामलीला मैदान पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रामलीला मैदान पर श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद वितरण हुआ। रजत शर्मा, राजेश शर्मा, विशाल शर्मा, तरुण शर्मा, मनीष चौधरी, प्रवीन जिंदल, योगेश, अभिषेक शर्मा, अरुण वर्मा आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...