बदायूं, मई 10 -- नगर की पटवा कॉलोनी में श्री श्याम भवन पर बीती रात एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। गुरु वंदना के बाद गणेश, हनुमान जी और राधा रानी की वंदना की गई। इसके बाद बाबा के भक्तों द्वारा गुणगान किया। बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों पर जमकर झूमे। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बाबा के काफी भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...