मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। प्रभात नगर में सर्वेशराय शिव मंदिर में चल रही 100वीं हिन्दू जन जागरण हर मंगलवार महाआरती के तहत 100वीं महाआरती उत्सव मनाया गया। श्री राम भक्त सेवा परिवार द्वारा खाटू बाबा का आलौकिक दरबार सजाकर विशेष फूलों से शृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। पं. प्रभु नारायण शास्त्री ने पूजन कराया। संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि 100वीं महाआरती महोत्सव पर श्री बाला जी महाराज और खाटू श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन किया गया। भजन गायक अमित शर्मा, मीनल गौतम ने बाबा का गुणगान किया। डॉ. एसके सूरी, दीपक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, दिनेश बंसल, आशीष अग्रवाल, राहुल वर्मा, अनूप शर्मा, हेमेंद्र गुप्ता, आलोक बंसल, विमल किशोर, निश्चल गुप्ता, विक्की चोपड़ा, अभिनव बंसल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...