पीलीभीत, अप्रैल 29 -- बिलसंडा। नगर के रामलीला मैदान पर श्रीश्याम खाटू मंडल कमेटी द्वारा रविवार रात्रि को खाटू श्याम का भव्य जागरण आयोजित किया गया। कानपुर, मुरादाबाद एवं वृंदावन से आए कलाकारों ने भक्तिगीतों की प्रस्तुति देकर पूरी रात समां बांधा। बाबा की भक्ति में सराबोर श्रद्धालु पंडाल में झूमते नजर आए। रात्रि आठ बजे बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, उनकी पत्नी मनोरमा चेयरमैन डीके गुप्ता,अनीता गुप्ता, सुमित गुप्ता ने यजमान के रूप में पूजा-अर्चना की। गणेश वंदना से जगराते का शुभारंभ हुआ। वृंदावन से पहुंचे भजन गायक देवू विपिन श्याम दीवाना जब स्टेज पर पहुंचे तो माइक थामते ही श्रोता धार्मिक भजनों पर झूम उठे। उन्होंने कीर्तन करा लो श्याम इतिहास बना दूंगा, हारा हूं बाबा मुझे तुझ पर भरोसा है, तीन बाणधारी,तीनों बाण चलाओ,वभजन प्रस्तुत किए। फूल और गुलाब की...