पटना, नवम्बर 16 -- खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा इलाके में एक विवाहिता निशु कुमारी ने शनिवार को फंदे से झूल आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। परिजनों ने बताया कि निशु कपड़ा उतारने की बात कह कह कर छत पर गई थी। इसके बाद काफी देर तक नहीं लौटी। थोडी देर बाद घर वाले छत पर गए तो देखा कि वह फंदा डालकर झूल रही है। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदा से नीचे उतारा गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के मौसा अजय कुमार शर्मा घटना को साजिश बता रहे हैं। खाजेकलां थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मोगलपुरा टीओपी की पुलिस मौके पर गयी थी। परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायत मिलने पर घटना की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...